Bank Holidays : मई में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक , प्लान कर लें अपने काम नई दिल्ली: मई महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने में कई राष्ट्रीय अवकास पड़ रहे हैं। साथ ही बैंक हॉलिडे भी रहेंगे। मई महीने में मई दिवस, परशुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, जमात उल विदा जैसे त्योहार हैं। इसके अलावा हर महीने मिलने वाली बैंक छुट्टियां भी इसमें शामिल होंगी। 1 मई के दिन महाराष्ट्र में महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है, जिसक कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद होते हैं। वहीं बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं। इन दोनों दिन पूरे देश में बैंक की छुट्टी रहती है। इस बार महीने का दूसरा शनिवार 11 मई को पड़ रहा है, जबकि चौथा शनिवार 25 मई को पड़ रहा है। इन दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे। तो आइए जानते हैं मई में किन दिन बैंक बंद रहेंगे। Labour Day Or May Day : Top Facts About The Day Dedicated To Workers : Labour Day 2019 : May Day has its origins in the labour union movement in the United States in the 19th century when the industrialists used to exploit the labour class and made them work up to 15 hou...