दशहरा ( Dussehra ) हिंदुओं का त्यौहार अश्विनी मास के शुक्लपक्ष की दसवीं तिथि को श्री राम जी ने इस दिन रावण का वध किया था और माँ दुर्गा जी ने नवरात्रि के 10 दिन के युद्ध के उपरांत महिषासुर पर विजय प्राप्त की. असत्य पर सत्य की विजय पर मनाते है Happy Dussehra Script download, whatsapp share with ur Name By one7 इसीलिए इस दिन को विजयदशमी के नाम से जानते है. इस दिन लोग शस्त्र पूजा भी करते हैं, व नया कार्य प्रारम्भ करते हैं , ऐसा विश्वास है कि इस दिन जो भी कार्य आरंभ किया जाता है, उसमें निश्चित रूप से विजय प्राप्त होती है .