दशहरा (Dussehra) हिंदुओं का त्यौहार अश्विनी मास के शुक्लपक्ष की
दसवीं तिथि को श्री राम जी ने इस दिन रावण का वध किया था और
माँ दुर्गा जी ने नवरात्रि के 10 दिन के युद्ध के उपरांत महिषासुर पर विजय प्राप्त की. असत्य पर सत्य की विजय पर मनाते है Happy Dussehra Script download, whatsapp share with ur Name By one7 इसीलिए इस
दिन को विजयदशमी के नाम से जानते है. इस दिन लोग शस्त्र पूजा भी करते
हैं, व नया कार्य प्रारम्भ करते हैं,
ऐसा विश्वास है कि
इस दिन जो भी कार्य आरंभ किया जाता है, उसमें निश्चित रूप से विजय प्राप्त होती है.
One7 - बाल दिवस 2018: ये हैं बॉलीवुड के 5 सबसे महंगे बाल कलाकार , एक दिन की लेते हैं हजारों-लाखों में फीस बाल दिवस बच्चों के लिए बेहद खास दिन में से एक होता है। इस दिन को जहां स्कूलों में बेहद खास अंदाज में मनाया जाता है। वहीं हमारे देश में कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जो बेहद कम उम्र में एक जाना-माना नाम बन चुके हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के बाल कलाकारों की। बॉलीवुड में ऐसे कई बाल कलाकार है जिन्होंने बेहद कम उम्र में न केवल नाम कमाया बल्कि एक फिल्म के लिए इन कलाकारों ने बेहद मोटी रकम भी वसूली है। तो बाल दिवस के मौके पर जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे बाल कलाकार जिन्होंने फिल्मों के लिए वसूली मोटी रकम... contact for free software Earn money without any investment 100% proffit free Android app School software / App Software for all business segment of market software for hotel / Resort software for hotel / Resort software for hotel / Resort
Comments
Post a Comment