जलवा, 'वेदालम' फेम अजित कुमार का डबल धमाल
साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) ने स्पाई थ्रिलर 'विवेगम (Vivegam)' के साथ बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा दिया था. उनकी अगली फिल्म 'विश्वासम (Viswasam)' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.
नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) ने स्पाई थ्रिलर 'विवेगम (Vivegam)' के साथ बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा दिया था. अजित कुमार के फैन्स ने फिल्म को हाथोंहाथ लिया था, और उनकी दीवानगी देखते ही बनती थी. थाला (Thala) के नाम से लोकप्रिय तमिल सुपरस्टार अजित कुमार अपनी नई फिल्म के साथ आ गए हैं, और उनकी अगली फिल्म 'विश्वासम (Viswasam)' का सेकंड लुक रिलीज हो गया है. 'विश्वासम' का सेकंड लुक बहुत ही कलरफुल है और अजित बाइक पर तहलका मचाते नजर आ रहे हैं.#one7
Comments
Post a Comment