one7 - नोएडा के अंतरिक्ष फॉरेस्ट सोसायटी की चौथी मंजिल से गिरकर एंकर राधिका कौशिक की मौत मामले में अभी बहुत कुछ साफ होना है। कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर बृहस्पतिवार रात को सोसाइटी के फ्लैट में क्या हुआ। वहां राधिका साथी एंकर राहुल अवस्थी के साथ थी। फ्लैट के अंदर चार शराब की बोतलें और बीयर के चार खाली केन थे। दोनों साथ थे तो आखिरकार आधी रात को क्या हुआ कि राधिका चौथी मंजिल से नीचे गिर गई या गिरा दी गई।
one7 - नोएडा के अंतरिक्ष फॉरेस्ट सोसायटी की चौथी मंजिल से गिरकर एंकर राधिका कौशिक की मौत मामले में अभी बहुत कुछ साफ होना है। कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर बृहस्पतिवार रात को सोसाइटी के फ्लैट में क्या हुआ। वहां राधिका साथी एंकर राहुल अवस्थी के साथ थी। फ्लैट के अंदर चार शराब की बोतलें और बीयर के चार खाली केन थे। दोनों साथ थे तो आखिरकार आधी रात को क्या हुआ कि राधिका चौथी मंजिल से नीचे गिर गई या गिरा दी गई।
Comments
Post a Comment